मऊ जिले में नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को ‘सत्य की जीत’ बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एफआईआर को अस्वीकार्य करार दिया है। उन्होंने इसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए एक बड़ी जीत बताया। नेताओं ने आरोप लगाया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा का राजनीतिक षड्यंत्र था, जिसका पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने गांधी परिवार को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यालय से बीजेपी कार्यालय तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी-सीबीआई द्वारा परेशान किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। यादव ने आगे कहा कि यह प्रदर्शन इसलिए किया गया ताकि भविष्य में बीजेपी के इशारे पर ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियां इस तरह के ‘घृणित कार्य’ दोबारा न करें। उन्होंने एजेंसियों के दुरुपयोग को अनुचित बताते हुए सभी को समान न्याय अधिकार मिलने की बात कही। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर ‘विरोधी कार्य’ करने का आरोप भी लगाया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
https://ift.tt/TRoAkPL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply