हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका शुभारंभ किया, जबकि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त किया गया और मशाल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत कराई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने अपने संबोधन में बताया कि खेल बच्चों को टीम वर्क, सहयोग और सामूहिक प्रयास का महत्व सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है, और जीत-हार दोनों ही खिलाड़ियों के लिए सीखने का अवसर होती हैं। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, विभिन्न ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान सभी से खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई।
https://ift.tt/PMjInzu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply