देवरिया जिले के महुआडीह चौराहे पर एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। बुधवार रात घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने एक जनरल स्टोर का ताला तोड़ दिया और नकदी समेत करीब दो लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। यह वारदात महुआडीह थाने के बेहद नजदीक हुई, जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। महुआडी गांव निवासी राधेश्याम पटवा पुत्र राजाराम पटवा की महुआडीह चौराहे पर जनरल स्टोर की दुकान है। बुधवार देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान से लगभग 60 हजार रुपये नकद और चार से पांच बोरे कॉस्मेटिक सामान चुरा ले गए। गुरुवार सुबह जब दुकानदार राधेश्याम पटवा अपनी दुकान पर पहुंचे, तो टूटा ताला देखकर उन्होंने तत्काल महुआडीह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में इस चौराहे पर आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही इन घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। थाने के पास ही चोरी की वारदातों से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और चोरी का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/WsP4wQU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply