DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अररिया में CSP संचालक से 1.30 लाख की लूट:सेंटर के आगे 4-5 राउंड बदमाशों ने की फायरिंग, लोगों ने सड़क जामकर आगजननी की

अररिया के फारबिसगंज प्रखंड में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी (CSP) केंद्र को निशाना बनाते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। परवाहा पंचायत के घीवाहा गांव स्थित बाबा चौक के पास हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक से करीब 1 लाख 30 हजार रुपए नकद लूट लिए। वारदात के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। नकाबपोश बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग पीड़ित सीएसपी संचालक मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि वे रोज की तरह अपनी दुकान पर ग्राहकों का लेनदेन कर रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार नकाबपोश अपराधी दुकान पर पहुंचे। सभी के हाथों में हथियार थे और चेहरा मफलर से ढका हुआ था। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए मुकेश मंडल दुकान से बाहर भागे, लेकिन अपराधी लगातार गोली चलाते रहे। इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखी नकदी लूट ली और तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए। गोलियों की गूंज से थर्राया इलाका फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर तक पूरा इलाका गोलियों की गूंज से दहलता रहा। मुकेश मंडल ने बताया कि उन्हें फिलहाल किसी खास व्यक्ति पर शक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 अप्रैल 2024 को भी उनकी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है। गुस्साए लोगों ने SH-92 किया जाम लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से नाराज स्थानीय लोगों ने परवाहा चौक से छातापुर जाने वाली SH-92 सड़क को घंटों जाम कर दिया। लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे उपमुखिया वीरेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे सूचना मिलते ही फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज लूट ने एक बार फिर इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पुलिस से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा दोबारा कायम हो सके।


https://ift.tt/AawvnK7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *