शेखपुरा में महिला थाना पुलिस ने गुरुवार को हथियावा थाना क्षेत्र के प्लस टू हाई विद्यालय बादशाहपुर में स्कूली छात्राओं के लिए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी और हथियावा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने छात्राओं को आत्मनिर्भर और कानूनी रूप से सशक्त बनने के तरीके बताए। महिला थाना अध्यक्ष ने छात्राओं को स्कूल आते-जाते समय होने वाले अपराधों से बचने के विस्तृत सुझाव दिए। एएसपी-थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पास रखने की सलाह उन्हें पुलिस डायल सेवा 112 के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी), अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर भी अपने पास रखने की सलाह दी गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क किया जा सके। अनामिका कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जिले में ‘अभ्या ब्रिगेड’ तैनात की गई है। इस ब्रिगेड का उद्देश्य स्कूल और कोचिंग जाने वाली बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करना है। उन्होंने बताया कि महिला और पुरुष पुलिसकर्मी ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षण संस्थानों के आसपास तैनात रहते हैं। घरेलू हिंसा और महिलाओं के प्रति अत्याचार की दें जानकारी छात्राओं को घरेलू हिंसा, महिलाओं के प्रति अत्याचार, बालिकाओं के प्रति लैंगिक हिंसा, मारपीट और प्रताड़ना जैसे मामलों में पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई। उन्हें स्मार्टफोन के इस युग में बढ़ते साइबर ठगी के मामलों से भी सतर्क रहने को कहा गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी अनजान कॉल या लिंक के संबंध में वे पुलिस से संपर्क कर सकती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि उन्हें तुरंत उचित सलाह और सहायता मिलेगी। यह भी बताया गया कि पुलिस उनकी सेवा में हमेशा तत्पर है और सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। महिला थाना अध्यक्ष ने छात्राओं को भयमुक्त होकर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया।
https://ift.tt/bScVPBn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply