देवरिया जिले के भटनी नगर पंचायत क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। लोटस पब्लिक स्कूल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में पिकअप चालक पूरी तरह सुरक्षित बच गया। यह घटना रेलवे फाटक संख्या 115 के पास हुई। जानकारी के अनुसार, देवरिया की ओर से आ रही पिकअप में लोहे का टिन शेड और अन्य निर्माण सामग्री लदी हुई थी। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम थी। इसी दौरान चालक को आगे मौजूद गड्ढे का अंदाजा नहीं हो सका और वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। पिकअप के पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने वाहन के पास पहुंचकर दरवाजा खोला और चालक उपेंद्र कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि उसे किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए वाहन में लदे सामान को हटाने में मदद की और पिकअप को सीधा करने का प्रयास शुरू किया। खबर लिखे जाने तक पिकअप वाहन गड्ढे में ही फंसी हुई थी और उसे बाहर निकालने का काम जारी था। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उक्त स्थान पर सड़क पर यह गड्ढा काफी समय से बना हुआ है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। घने कोहरे के कारण यह गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की जल्द मरम्मत कराने और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।
https://ift.tt/hmL6zuF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply