मंडलायुक्त राजेश कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। वे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और एसआईआर (SIR) की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद हैं। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी संजय चौहान और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सचिन कुमार सिंह ने बुके देकर मंडलायुक्त राजेश कुमार का स्वागत किया। इसके बाद मंडलायुक्त सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित हैं। यह बैठक लगभग चार घंटे तक चलने की उम्मीद है। अमेठी जिले में एसआईआर फॉर्म के डिजिटाइजेशन का लगभग 86 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिले में कुल 14 लाख 36 हजार 528 मतदाता हैं। इनमें से 2 लाख 74 हजार 948 मतदाता या तो मृत हो चुके हैं, अनुपस्थित हैं या अन्यत्र स्थानांतरित हो गए हैं।
https://ift.tt/MBq6yNd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply