बुलंदशहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय से भाजपा जिला कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तानाशाही और केंद्रीय एजेंसियों, खासकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), के दुरुपयोग का आरोप लगाया। यह जुलूस जैसे ही थाना नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीएवी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर कर रही है। उनका कहना था कि यह सब आम जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की कार्रवाई नहीं रुकी तो कांग्रेस पार्टी आगे भी आंदोलन को तेज करेगी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई थी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए थे।
https://ift.tt/cyuJbgG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply