महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह ललाइन पैसिया गांव के पास तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरैची निवासी 28 वर्षीय एनाउल्हा पुत्र जमातुल्लाह अपनी बाइक से फरेंदा की ओर जा रहा था। बाइक पर उसके साथ एक महिला भी सवार थी। जैसे ही वह ललाइन पैसिया गांव स्थित बिजली उपकेंद्र के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बस युवक के ऊपर से गुजर गई टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक समेत युवक के ऊपर से गुजर गई, जिससे एनाउल्हा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक के पीछे बैठी महिला उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना के बाद टूरिस्ट बस चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल लक्ष्मीपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बस कब्जे में, कार्रवाई शुरू लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि टूरिस्ट बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है, जबकि एक महिला घायल है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/qc3fbR4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply