DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर बना नकली नोटों का अड्डा:जयपुर पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, 4.30 लाख के जाली नोट बरामद, एक आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राजस्थान पुलिस ने देर रात सहारनपुर में छापेमारी कर एक युवक को नकली नोट बनाते हुए अरेस्ट किया है। आरोपी के घर से 4.30 लाख रुपए के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण और डाई बरामद हुई है। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। राजस्थान पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जयपुर रवाना हो गई है, जहां उससे पूछताछ के बाद देशभर में फैले बड़े नकली नोट नेटवर्क होने की संभावना जताई जा रही है जयपुर से सहारनपुर तक फैला नकली नोटों का जाल दरअसल, जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बीते रविवार रात चित्रकूट इलाके में दबिश देकर नकली नोटों की तस्करी में शामिल गोविंद चौधरी और देवांश फांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से कुल 2.90 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। जयपुर में पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि नकली नोटों की पूरी खेप उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लाई गई थी। इस इनपुट के बाद राजस्थान पुलिस बुधवार देर रात सहारनपुर पहुंची। थाना सदर बाजार पुलिस को साथ लेकर राजस्थान पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित सेंट्रल बाग कॉलोनी में छापा मारा। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस गौरव पुंडीर के घर पहुंची, जहां से नकली नोटों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने घर में ही नकली नोट तैयार कर रहा था। 1 लाख के बदले 3 लाख देता था आरोपी पुलिस पूछताछ में आरोपी गौरव पुंडीर ने कबूल किया कि वह पिछले 6 महीनों से नकली नोटों का धंधा कर रहा था। उसने बताया कि वह 1 लाख रुपए के बदले 3 लाख रुपये के नकली नोट सप्लाई करता था और कई राज्यों में इसकी आपूर्ति कर चुका है। पुलिस को आरोपी के घर से 4.30 लाख के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण और डाई बरामद हुई है। जयपुर के थाना चित्रकूट के सब-इंस्पेक्टर हवा सिंह को सूचना मिली थी कि एक युवक कार में घूम रहा है, जिसके पास नकली नोट हैं। सीएसटी टीम ने संदिग्ध कार को पकड़कर तलाशी ली, जहां से 1.90 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए। आरोपी गोविंद को मौके से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसके साथी देवांश का नाम सामने आया। पुलिस ने उसके फ्लैट पर दबिश देकर 1 लाख रुपए के नकली नोट और बरामद किए। दोनों को गिरफ्तार कर 2.90 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए। पूछताछ में सामने आया कि नकली नोटों की यह खेप सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से लाई गई थी। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों और नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है। राजस्थान पुलिस आरोपी गौरव पुंडीर को ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले जाकर गहन पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद नकली नोटों के अंतरराज्यीय नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।


https://ift.tt/RhU1KcY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *