आगामी छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने रविवार को जिले के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने शोहरतगढ़, बढ़नी, डुमरियागंज के राप्ती तट, बांसी और नौगढ़ क्षेत्र के जमुआर पुल छठ घाट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों पर सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने नगर निकायों को सभी घाटों पर नियमित सफाई और कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए स्वच्छता और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।डॉ. राजा गणपति आर. ने सभी घाटों पर बैरिकेडिंग करने और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित आवागमन मार्ग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलस्तर के समीप रस्सियां, बैरिकेड और चेतावनी बोर्ड लगाने पर विशेष जोर दिया, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी प्रमुख घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, जिससे रात्रि में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी छठ पर्व के दौरान सभी प्रमुख घाटों पर स्वास्थ्य टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने और छठ पर्व से पहले पुनः निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की चेतावनी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि छठ महापर्व श्रद्धा, स्वच्छता और अनुशासन का प्रतीक है, और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जाए।
https://ift.tt/CO9dF8L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply