बरेली में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतर्राज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने 6 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.131 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई 25 अक्टूबर की रात को की गई। एसटीएफ ने बरेली कैंट से बरेली जंक्शन जाने वाले मार्ग पर विजय द्वार से 50 मीटर आगे संदिग्ध कारों को रोका। तलाशी के दौरान अफीम के साथ दो कारें, छह मोबाइल फोन और 4,340 रुपये नकद जब्त किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में तेजराम (30), अंकित सिंह (27), शेर सिंह (33) – आंवला, बरेली निवासी, चंदन यादव (21) – इटखोरी, झारखंड निवासी, मंटू कुमार (19) – चौपारण, झारखंड निवासी और राजकुमार उर्फ देवांश वर्मा (22) – सुभाष नगर, बरेली निवासी शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि झारखंड निवासी चंदन और मंटू, रांची निवासी सुदेश यादव से अफीम लाकर बरेली में सप्लाई करते थे। शेर सिंह और तेजराम स्थानीय स्तर पर इसे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और बरेली के विभिन्न हिस्सों में वितरित करते थे। एसटीएफ की बरेली यूनिट के एएसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना सुदेश यादव को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/gobS1ej
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply