संतकबीरनगर जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसके बावजूद, खलीलाबाद नगर पालिका परिषद ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है। इससे यात्रियों, बुजुर्गों और राहगीरों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लोग स्वयं ही लकड़ी और कूड़े का इंतजाम कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। बाईपास बस अड्डा, समय माता मंदिर, गोला बाजार, बैंक चौराहा, मोती चौराहा और तहसील गेट जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। सुबह और रात के समय ठंड का प्रभाव अधिक होने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। देखें 3 तस्वीरें… स्थानीय निवासियों रामफेर, राजेश गुप्ता, नंदलाल, राजेंद्र यादव और दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि हर साल ठंड के मौसम में नगर पालिका प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करती थी। इस वर्ष अब तक कोई पहल न होने से नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल बस अड्डा, तहसील गेट और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि आम जनता को ठंड से राहत मिल सके।
https://ift.tt/40Lc8bI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply