गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शातिर चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर मां दुर्गा की प्रतिमा पर सुशोभित सोने-चांदी का मुकुट, कीमती हार और अन्य जेवरात पार कर दिए। इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर के भीतर रखे लॉकर (दानपेटी) को भी निशाना बनाया चोरी गए सामान की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। सुबह जब मंदिर के पुजारी और कर्मचारी पहुंचे, तो बिखरा हुआ सामान और मां की प्रतिमा से गायब आभूषण देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि इतने प्रसिद्ध और संवेदनशील धार्मिक स्थल पर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने पूरे मंदिर परिसर को घेर लिया है। साथ ही कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। इस घटना ने न केवल मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था को भी गहरी चोट पहुंचाई है।
https://ift.tt/I1gDsAx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply