अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरियां गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव जला दिए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतका के भाई राहुल साह के आवेदन पर अजीमाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने नामजद आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मृतका के भाई के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका नीतू कुमारी के भाई राहुल साह के आवेदन पर पति श्रीओम गुप्ता, चचेरी सास शोभा देवी और चचेरा ससुर सत्येन्द्र साह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, प्राथमिकी में नामजद दो चचेरे देवरों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। 2020 में हुई थी नीतू की शादी पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है। वह अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरियां गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रभूषण गुप्ता के पुत्र श्रीओम गुप्ता की पत्नी थी। नीतू मूल रूप से चरपोखरी थाना क्षेत्र के बाबूबांध गांव निवासी अर्जुन साह की पुत्री थी। उसकी शादी वर्ष 2020 में हिंदू रीति-रिवाज से श्रीओम गुप्ता के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप आवेदन में बताया गया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नीतू की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया। मंगलवार को गांगी श्मशानघाट से जले हुए शव के अवशेष बरामद किए गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के अवशेष को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा, ताकि मृत्यु के कारणों की वैज्ञानिक जांच कराई जा सके। बताया जाता है कि दंपती की कोई संतान नहीं थी। घटना के बाद से मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और फरार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/3Qrj9ph
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply