गाजियाबाद में किराया मांगने पर दंपति ने मकान मालकिन की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े किए। बाद में उसे एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। महिला काफी देर तक जब अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन ने तलाश शुरू की। फ्लैट के सीसीटीवी चेक किए गए। जिसमें महिला किराएदार के कमरे में जाते हुए दिखी। लेकिन बाहर नहीं आई। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने किराएदार के कमरे की तलाशी ली। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद मकान मालकिन का शव बेड के अंदर मिला। शव देखते ही परिजन रोने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी किरायेदार को पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को थाने ले गई। वहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना 17 दिसंबर को राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला 17 दिसंबर को किरायेदार से किराये मांगने गई थी
औरा चिमेरा सोसाइटी (Aura Chimera Socity) में उमेश शर्मा का फ्लैट है। उन्होंने अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को जुलाई 2025 में कमरा किराए पर दिया था। परिजन के अनुसार- 6 महीने से फ्लैट का किराया बकाया था। 17 दिसंबर की शाम को उनकी पत्नी दीपशिखा किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची थी। रात 11:20 बजे तक घर नहीं लौटी तो परिजन खोजते हुए बिल्डिंग में पहुंचे। परिजन को देखते ही आरोपी दंपति भागने लगे बिल्डिंग के लोगों से दीपशिखा के बारे में पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज चेक किए। वीडियो में दीपशिखा अजय गुप्ता के कमरे में जाते हुए तो दिखी लेकिन काफी देर बाद भी बाहर नहीं आई। परिवार को शक हुआ। वे सीधे फ्लैट में पहुंचे। दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद दरवाजा खुला। उन्हें देखकर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी दोनों भागने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस को फोन करके बुला लिया। बेड की तलाशी लेने पर सूटकेस में मिली लाश परिजन ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अजय गुप्ता के कमरे की तलाशी ली। काफी देर बाद बेड के अंदर एक सूटकेस में दीपशिखा शर्मा का शव मिला। हत्या के बाद शव के टुकड़े करके उसे बैग में पैक किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस बोलीं- मामले की कर रहे जांच एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे के मुताबिक-17 दिसंबर की रात को पीआरवी पर एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा, जो अपने दूसरे फ्लैट में रहती हैं। वह पिछले 6 महीने से अपने एक फ्लैट का किराया मांग रही थी, किराएदार और उनकी पत्नी किराया लगातार टाल-मटोल कर रहे थे। 17 दिसंबर को जब रात में घर नहीं लौटी उनकी शिकायत पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी किराएदार और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर फ्लैट के अंदर बेड से लाल सूटकेस से महिला का बरामद कर लिया। मामले में छानबीन जारी है।
https://ift.tt/SDl1YnG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply