श्रावस्ती जिले में उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर 12 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त,18 अन्य विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई निर्धारित दर और समय पर उर्वरक की बिक्री न करने के आरोप में की गई है। जिला कृषि अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के निर्देश पर जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि 19 नवंबर, 2025 को श्रावस्ती के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे 29 उर्वरक विक्रेताओं ने रात 8 बजे से 12 बजे के बीच खरीफ सत्र 2025-26 में उर्वरक की बिक्री की थी। जिलाधिकारी श्रावस्ती ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद अनियमितता पर जिन 12 उर्वरक विक्रेताओं के प्राधिकार-पत्र निलंबित किए गए हैं, उनमें शिवम् मिश्रा खाद बीज भण्डार चौबेपुरवा, विजय खाद बीज भण्डार खर्चवीरान, पाण्डेय किसान सेवा केन्द्र कटरा, फौजी टेªडर्स मल्हीपुर, वर्मा खाद बीज भण्डार मल्हीपुर, अमित कुमार मिश्रा सेमरी तरहर, यादव कृषि सेवा केन्द्र किशुनपुर चोरवाभारी, बालाजी खाद विक्रेता पटना खरगौरा, यादव बीज भण्डार भंगहा बाजार, गोरक्ष टेªडर्स सोनवा, कसौधन खाद बीज भण्डार गुलरा कोठी एवं बी-पैक्स दुर्गापुर तराई शामिल हैं। इसी क्रम में, दिलीप कुमार श्रीवास्तव नासिरगंज, मनीष किसान सेवा केन्द्र जमुनहा, श्रीराम एण्ड सन्स हरिहरपुर रानी, आर0के0 टेªडिंग कम्पनी बन्ठीहवा, किसान सेवा केन्द्र किढिहौना, साधना कृषि सेवा केन्द्र परसा चौराहा, पाठक खाद बीज भण्डार सोनबरसा, एग्रीजक्शन वन स्टॉप शॉप टण्डवा महन्थ, शर्मा कृषि सेवा केन्द्र गोडपुरवा, सैय्यद अली भौसावां, विशेन खाद बीज भण्डार कटरा, सुभी टेªडर्स मधवापुर, मिश्रा किसान सेवा केन्द्र अडुवापुर, किसान सेवा केन्द्र बहोरवा, सिद्दीकी खाद भण्डार इकौना, किसान सेवा केन्द्र लक्ष्मननगर, वर्मा खाद बीज भण्डार लक्ष्मनपुर एवं एग्रीजक्शन वन स्टॉप शॉप खरगौरा मोड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे उर्वरक का विक्रय शाम 6 बजे तक ही करें और निर्धारित दर पर ही वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/HtB2snZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply