फर्रुखाबाद में सर्दी का प्रकोप जारी है। जिले में लगातार चौथे दिन भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। रात से ही जिले में कोहरा छाना शुरू हो गया था। रात दस बजे तक कोहरा इतना घना हो गया कि विजिबिलिटी मात्र 8 मीटर रह गई थी। गुरुवार सुबह भी कोहरा बना रहा, हालांकि विजिबिलिटी बढ़कर करीब 25 मीटर हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यता और भी कम दर्ज की गई। कोहरे के कारण इटावा-बरेली हाईवे, फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग और फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। इससे यातायात पर असर पड़ा। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर 28 प्रतिशत रहा। बुधवार रात चली हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते लोग अलाव के पास बैठे देखे गए। नगर पालिका द्वारा शहर के 12 प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। हालांकि, लोगों ने अलाव में कम लकड़ी डाले जाने की शिकायत की है। रोडवेज बस स्टैंड पर रैन बसेरा के चौकीदार ने बताया कि लकड़ी कम डाली जा रही है। इस संबंध में लकड़ी डालने पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें जितनी लकड़ी डालने का निर्देश दिया जाता है, वे उतनी ही डालते हैं। यात्रियों ने चिंता व्यक्त की कि कम लकड़ी के कारण अलाव पूरी रात नहीं जल पाएगा, खासकर जब हवा चल रही हो।
https://ift.tt/KEJIXtC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply