हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र में एक वृद्ध का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बुधवार रात हरपालपुर–बड़ागांव मार्ग पर धर्मपुर मढैया गांव के पास शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान कनकपुर मजरा धर्मपुर गांव निवासी 60 वर्षीय श्रीकृष्ण पुत्र कालीचरन के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि श्रीकृष्ण बुधवार सुबह हरपालपुर कस्बे में स्थित इंडियन बैंक से पैसे निकालने गए थे। बैंक से रुपये निकालने के बाद वह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। बाद में, धर्मपुर मढैया गांव के पास सड़क किनारे उनका शव पड़ा मिला। उनकी साइकिल शव के पास सुरक्षित खड़ी थी। 3 तस्वीरें देखिए… पुलिस की जांच में मृतक की जेब से 20 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। इससे शुरुआती तौर पर लूट या चोरी की आशंका कम मानी जा रही है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी रमकोरा, चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
https://ift.tt/l8IySZU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply