गोरखपुर में गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से सड़कों पर विजीबिलिटी लगभग शून्य हो गई। करीब 50 मीटर की दूरी पर चल रही गाड़ियां भी साफ दिखाई नहीं दे रही थीं। हालात ऐसे रहे कि वाहन चालकों को काफी सावधानी के साथ गाड़ी चलानी पड़ी। छोटी गाड़ियां सड़कों पर रेंगती हुई नजर आईं और ज्यादातर वाहन इंडिकेटर जलाकर चलते दिखे। देखिए 2 तस्वीरें दैनिक भास्कर से बात करते हुए ऑटो ड्राइवर ने बताया कि मौसम बदलने से सड़क पर चलना मुश्किल हुआ है। दुर्घटना से बचने के लिए हम इंडिकेटर जलाकर चलते हैं उम्मीद यही कर रहे हैं कि दिन में धूप निकल तो थोड़ी राहत मिलेगी।
वहीं पार्क में टहलने आए व्यक्ति ने बताया कि – ठंड तो बढ़ गई है इसमें कोई दो राय नहीं है। ठंड में पार्क में आने में तो समस्या हो रही है। सांस की समस्या हो रही है। शुगर बीपी है इसलिए चलना पड़ता है, योगा करना पड़ता है, नहीं करेंगे तो समस्या हो जाएगी हम लोग के लिए। कोहरे और ठंड के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। चौक-चौराहों और सड़कों के किनारे लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। सुबह के समय घर से निकलने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए ठंड और कोहरा दोनों ही मुश्किल बनकर सामने आए। मौसम वैज्ञानिकों ने गोरखपुर शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उनके अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी और गलन के साथ ठिठुरन भी महसूस होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, अलाव का सहारा लें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही 21 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। कोहरे से पड़ा ट्रेन पर असर ठंड और कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ तौर पर देखने को मिला। बुधवार को अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच ही 17 ट्रेनें स्टेशन पर देर से पहुंचीं। पूरे दिन जिले के अलग-अलग स्टेशनों पर 25 से अधिक ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। सबसे ज्यादा देरी नई दिल्ली–दरभंगा स्पेशल ट्रेन में रही, जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नौ घंटे देर से पहुंची। इसके अलावा दादर एक्सप्रेस चार घंटे 48 मिनट, दरभंगा–नई दिल्ली स्पेशल सात घंटे 32 मिनट और गोरखधाम एक्सप्रेस बारह घंटे 44 मिनट देरी से स्टेशन पर पहुंची। गोरखपुर से रवाना होने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से चली। ट्रेनों की देरी के चलते यात्रियों की संख्या बढ़ गई, जिससे गोरखधाम एक्सप्रेस की जनरल बोगी में काफी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों को ठंड में स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गईं।
https://ift.tt/raTZmwj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply