नवरात्रि से पहले उन्नाव में स्वच्छता अभियान:मंदिरों के आसपास सफाई की, कूड़ा प्वाइंट और शराब दुकानों को हटाने की मांग

उन्नाव में शारदीय नवरात्रि की तैयारियों के बीच नर सेवा-नारायण सेवा समिति ने रविवार को बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया। हिंदूवादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न मंदिरों में सफाई अभियान चलाया। मोतीनगर स्थित बड़े हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के परिसर और आसपास की सड़कों पर साफ-सफाई की गई। कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाने के बाद चूना छिड़काव किया। दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गई। विमल द्विवेदी ने दुर्गा मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर स्थित नगर पालिका के कूड़ा प्वाइंट और शराब व नॉनवेज की दुकानों पर आपत्ति जताई। उन्होंने इन्हें श्रद्धालुओं की आस्था के खिलाफ बताते हुए हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में हिंदू जागरण मंच और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, सह संयोजक राकेश राजपूत, ए.के. दीक्षित, आर.के. मिश्रा, योगेंद्र तिवारी, सुनील भदौरिया, परिमल मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर