DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ज्वेलर से 19 लाख की ठगी-पूर्व GST कमिश्नर-बेटे पर FIR:एपी ज्वेलर के ऑनर ने थाना हरीपर्वत में दर्ज कराया केस, सोने की चेन का नहीं किया पेमेंट

आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक ज्वेलर से 19 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व GST कमिश्नर और उनके बेटे पर ठगी और जालसाजी का आरोप है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये था मामला
एपी ज्वैलर के ऑनर योगेश कुमार अग्रवाल ने बताया-19 नवंबर को पूर्व जीएसटी कमिश्नर कुमोद माथुर ने एक परिचित के जरिए उनसे संपर्क किया। कहा, उनका बेटा अभिषेक माथुर सोने की ज्वेलरी खरीदने आपके शोरूम आएगा। अगले दिन 20 नवंबर की शाम को अभिषेक माथुर शोरूम पहुंचे और करीब 154 ग्राम वजन की सोने की 5 चेन पसंद कीं। इनकी कुल कीमत लगभग 18.94 लाख रुपये थी। शॉपिंग के बाद नहीं किया था पेमेंट
उन्होंने इसका नगद पेमेंट नहीं किया बल्कि पेमेंट के लिए पंजाब नेशनल बैंक का एक चेक दिया। उन्होंने इस चेक को तय तारीख पर चेक जमा करने को कहा गया। जब ज्वेलर ने चेक बैंक में लगाया तो वह ‘NO SUCH ACCOUNT’ लिखकर वापस आ गया। चेक बाउंस होने के बाद ज्वेलर परेशान हो गए। पेमेंट के लिए उन्होंने पूर्व GST कमिश्नर और उनके बेटे से संपर्क किया। मगर, आरोपियों की ओर से लगातार टालमटोल की जाती रही और जल्द पेमेंट का आश्वासन दिया जाता रहा। फर्जी बैंक स्लिप दिखाई
पीड़ित का आरोप है कि मामले को और उलझाने के लिए आरोपियों ने एक फर्जी बैंक जमा पर्ची बनाकर भेजी और दावा किया कि रकम दूसरे खाते से जमा कर दी गई है। बाद में जांच में यह बैंक स्लिप भी पूरी तरह फर्जी निकली। पीड़ित ज्वेलर का कहना है-पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। ज्वेलर ने चेक, फर्जी बैंक स्लिप, इनवॉइस और मोबाइल चैट जैसे अहम दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं। उनके बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड है। बताया जा रहा है-जिस खाते का चेक दिया गया था, वह हाल ही में खुलवाया गया था।
थाना हरीपर्वत पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही ठगी में लिए गए सोने के आभूषणों की बरामदगी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।


https://ift.tt/VsufwgS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *