मुरादाबाद में शीतलहर और घने कोहरे के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी मुरादाबाद ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है। नए समय के अनुसार, स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय (समस्त बोर्ड) इस नियम का पालन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने बताया कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कम दृश्यता छोटे बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम बढ़ा सकती है। विद्यालयों के समय में परिवर्तन का उद्देश्य बच्चों को सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाना है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यालयों का निरीक्षण कर आदेश के अनुपालन की निगरानी करने को कहा गया है। इस आदेश की प्रतिलिपि आयुक्त मुरादाबाद मंडल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य विकास अधिकारी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों को भेजी गई है। इससे विभिन्न विभाग समन्वय स्थापित कर आदेश का प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित कर सकेंगे।
https://ift.tt/xuBGy4I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply