औरंगाबाद में गयाजी–दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया कुरम्हा नरेश हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। घटना बुधवार रात की है। रेलवे कर्मचारियों ने सबसे पहले ट्रैक पर शव देखे जाने की सूचना फेसर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 35 साल आंकी गई है। युवक का पहनावा सामान्य था, जिससे वह स्थानीय निवासी प्रतीत हो रहा है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि शव को रेलवे ट्रैक से बरामद कर लिया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से पहचान सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की तस्वीर आसपास के थानों को भेजी गई है, ताकि किसी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट से मिलान किया जा सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक थाना परिसर में सुरक्षित रखा जाएगा। यदि इस दौरान कोई परिजन या परिचित सामने नहीं आता है, तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस युवक की मौत से जुड़े सभी बिंदुओं पर गंभीरता से छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया से आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हो सकती है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक कब और किस परिस्थिति में वहां पहुंचा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है। शव की पहचान होने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।
https://ift.tt/NtxPjub
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply