DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गयाजी में आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कार्यक्रम:मंथन–2025 में शामिल होंगे, आईएएस अफसरों का प्रजेंटेशन सुनेंगे

गयाजी में आज बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिपार्ड में चल रहे मंथन–2025 दो दिवसीय उच्च स्तरीय प्रशासनिक मंथन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीते बुधवार से चल रहे दो दिवसीय वर्कशाप का गुरुवार को समापन है। समापन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के भाषण के साथ होगा। डिप्टी सीएम करीब दो घण्टे तक बिपार्ड मे रहेंगे और आईएएस अफसरों की ओर से दिए जा रहे प्रजेंटेशन को सुनेंगे। करीब साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच डिप्टी सीएम पटना से गया एअरपोर्ट पहुंचेंगे। एअरपोर्ट से सड़क रास्ते से बिपार्ड परिसर पहुंचेंगे। आईएएस अफसर अपना अनुभव साझा करेंगे बता दें कि बिपार्ड में प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी, तमाम सचिव के अलावा सभी जिले के जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त शिरकत कर रहे हैं। इस मौके पर सभी सीनियर आईएएस अफसर अपना अनुभव साझा करेंगे। साथ ही जनहित में विकास काम को तेजी से अमल लाने की रूपरेखा तय की जानी है। इस कार्यशाला में सीखे गए तथ्यों के आधार प्रदेश के विभिन्न जिलों के डीएम अपने अपने जिले में कामकाज को सरकार की सोच के साथ जनहित में अमलीजामा पहनाएंगे। 18 दिसंबर को सम्मेलन का दूसरा दिन 18 दिसंबर को सम्मेलन का दूसरा दिन PPP Infrastructure सत्र के नाम रहेगा। इस सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीनियर एडवाइजर शैलेश पाठक मुख्य वक्ता के रूप में पीपीपी मॉडल और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर मार्गदर्शन देंगे। पूर्णिया के डीएम इस सत्र में प्रजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद ओपन सेशन में डीएम अपने अनुभव साझा करेंगे। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत क्लोजिंग एड्रेस देंगे। सम्मेलन का वैलेडिक्शन उपमुख्यमंत्री करेंगे। विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की बता दें कि 17 दिसंबर को Responsive Governance सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को किया था। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत मुख्य वक्ता थे। गया के डीएम शशांक शुभंकर ने अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके बाद Ease of Doing Business, शहरी विकास की चुनौतियों व कानून व्यवस्था जैसे अहम विषयों पर अलग-अलग सत्र में आईएएस अफसरों व विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की थी।


https://ift.tt/ACkWsou

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *