कोलकाता के न्यूटाउन इलाके के घुनी स्लम एरिया में आग लग गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग गैस सिलिंडर के फटने के बाद लगी। दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में रहने वाले कई लोग पहले ही यहां से जा चुके थे और कई घर बंद थे, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका फिलहाल कम मानी जा रही है। आज की अन्य बड़ी खबरें… ओडिशा में क्लासमेट्स ने की 9वीं की छात्र की गला घोंटकर हत्या, स्कूल ने हार्टअटैक से मौत बताया ओडिशा के भुवनेश्वर में 12 दिसंबर को कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं के छात्र की मौत हुई थी। स्कूल प्रशासन ने कहा था कि बच्चे को हार्टअटैक आया था। अब सामने आया है कि छात्र के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने ही विवाद के कारण बाथरूम में उसका गला घोंटा था। इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट के 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हत्या में शामिल तीन नाबालिग छात्रों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया। पश्चिम बंगाल के नादिया में आइसक्रीम फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत पश्चिम बंगाल के नादिया में बुधवार को आइसक्रीम फैक्ट्री विस्फोट हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि संतोष रॉय (60) फैक्ट्री का सह-मालिक था। फैक्ट्री 2 महीने से बंद थी। यहां पर लगी मशीनों को हटाया जा रहा था। तभी हॉट-मिक्स मशीन में ब्लास्ट हो गया और रॉय उसकी चपेट में आ गए। बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर 250Kmph की स्पीड से दौड़ाई लेम्बोर्गिनी, केस दर्ज मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेम्बोर्गिनी सुपरकार दौड़ाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद वर्ली पुलिस ने कार को सीज कर लिया है। चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा है। इससे ज्यादा तेज गाड़ी चलाने पर पुलिस कार्रवाई होती है। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी पहचान की। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वीडियो सोशल मीडिया के लिए बनाया था। हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश को चेतावनी दी; कहा- भारत परमाणु शक्ति वाला देश, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बांग्लादेश को परमाणु बम की धमकी दी। उन्होंने कहा- बांग्लादेश में पिछले एक साल से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को अलग करने की बातें हो रही हैं, लेकिन यह सोचना भी गलत है। सरमा ने कहा- भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और परमाणु शक्ति संपन्न देश है। अगर बांग्लादेश इस तरह का रवैया अपनाता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हमें उन्हें यह सिखाना होगा कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यह बयान बांग्लादेश की नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को अलग-थलग करने और वहां अलगाववादी ताकतों को समर्थन देने की बात कही थी। उन्होंने सिलीगुड़ी कॉरिडोर को भारत की कमजोरी बताया था, जिसे ‘चिकन नेक’ कहा जाता है। गुजरात के 12 स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिला; अमित शाह और लॉरेंस बिश्नोई भी टारगेट पर गुजरात में अहमदाबाद और गांधीनगर के 12 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को बुधवार सुबह धमकी भरे ईमेल मिले। इसके बाद एहितायतन कई स्कूलों में आज की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, बम स्क्वॉड की जांच में स्कूलों से कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली है। ईमेल में खालिस्तान आंदोलन से जुड़े हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई है। सूरत की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल से भरा एक टैंकर भी आया चपेट में गुजरात में सूरत जिले के मखीगा गांव में बुधवार सुबह बालाजी केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में केमिकल के भरा एक टैंकर भी आ गया, जिससे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। हालात गंभीर होने पर एरिया में फायर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारडोली, कडोदरा, कामरेज और सचिन इंडस्ट्रियल एरिया से 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हुई है। हादसे में फिलहाल कोई जनहानि होने की खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर के सांबा में 3 आतंकी देखे गए, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के चरवा–मंसार इलाके में बुधवार को आतंकियों की संदिग्ध हलचल की सूचना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने हथियार और बैग लिए तीन संदिग्धों को देखे जाने की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से दो संदिग्ध पठानी सूट पहने हुए थे, जबकि तीसरा सैन्य वर्दी (कॉम्बैट ड्रेस) में था। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। गुजरात के अमरेली में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई; 3 लोगों की मौत, 1 घायल गुजरात के अमरेली में बुधवार सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को मशीन से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। अभी मृतकों की पहचान की जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा, 7 राज्यों में छापेमारी की, 10 आरोपी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से ऑनलाइन पैसों की जबरन वसूली और ठगी करता था। पुलिस ने 7 राज्यों में छापेमारी करके गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर 66 शिकायतें दर्ज थीं, जिनमें 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी जुड़ी हुई है। डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि यह मामला 7 दिसंबर को शाहीन बाग थाने में दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता तनबीर अहमद को वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर धमकाकर 99,888 रुपए ठगे गए थे। ठगों ने खुद को कर्नाटक पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनके आधार व मोबाइल नंबर से गंभीर अपराध जुड़े हैं। डर की वजह से शिकायतकर्ता ने पैसे भेज दिए। पुलिस ने साइबर ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटाई और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा में एकसाथ छापेमारी की। जांच में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र चौहान, सोमवीर सैनी, मोहम्मद एहतेशामुल हक, संतोष कुमार खंडाई, मुहम्मद बुगारी पीपी, मुहम्मद शाहिद टी, नितेश कुमार, देव उर्फ सोनू एसपी, इम्तियाज और महेश्वर पुंटिया उर्फ अजय पुंटिया के रूप में की है। केरल में निकाय चुनाव हारने के बाद UDF प्रत्याशी ने आत्महत्या की केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के अरुविक्कारा में हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनाव में हारने के बाद यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के प्रत्याशी विजयकुमारन नायर ने आत्महत्या कर ली। मणंबूर वार्ड से चुनाव लड़ने वाले नायर को सिर्फ 149 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की। पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने पहली बार जीत हासिल की है, जो एलडीएफ के 40 साल पुराने राज का अंत है। 101 वार्डों में एनडीए को 50, एलडीएफ को 29 और UDF को 19 सीटें मिलीं। ग्राम पंचायत स्तर पर UDF ने 505 में बढ़त बनाई। असम में 2.95 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार असम पुलिस ने कचार और कार्बी आंगलोंग जिलों में पुलिस ने कुल 2.95 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की हैं और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने 8.225 किलो अफीम जब्त की जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कचार जिले में दो अलग-अलग ऑपरेशन में 388 ग्राम हेरोइन और 58 हजार बर्मी सिगरेट जब्त की गई हैं जिनकी कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये है। इस दौरान चार तस्करों को पकड़ा गया।
https://ift.tt/7pqzv20
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply