सलोन में बेटे ने बुजुर्ग मां को सड़क पर पीटा,VIDEO:जमीन हड़पने के बाद रोज करता है प्रताड़ित

उत्तर प्रदेश के सलोन कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग मां को सड़क पर डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लालपुर गांव के निवासी किशोर ने अपने माता-पिता की सारी संपत्ति अपने नाम करवा ली है। संपत्ति हथियाने के बाद वह अपनी मां को खाना तक नहीं देता। इतना ही नहीं, वह रोजाना उनको प्रताड़ित करता है। ग्रामीणों के अनुसार, बुजुर्ग महिला के तीन बेटे हैं। दो छोटे भाई पैतृक संपत्ति का उपभोग कर रहे हैं, जबकि बड़े भाई को कोई हिस्सा नहीं मिला है। अब जब बुजुर्ग महिला के पास कोई जमीन नहीं बची है, तो उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी बेटा अपनी मां को सरेआम डंडे से पीट रहा है। रास्ते से गुजरने वाले लोग यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने बुजुर्ग महिला की मदद नहीं की।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर