भास्कर न्यूज |योगापट्टी प्रखंड के फहतेपुर चौक से मच्छरगावां होते हुए शनिचरी तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में जीएस से लेकर पिचिंग तक मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया कि निर्माण स्थल पर गुणवत्ता की जांच किए बिना ही पिचिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। कई स्थानों पर न तो निर्धारित मोटाई का पालन किया गया है और न ही सामग्री की गुणवत्ता संतोषजनक है। ग्रामीण गोपाली प्रसाद, ललन प्रसाद, शेषनाथ साह, राजन कुमार, परदेशी कुमार, संत्या प्रसाद, उमेश प्रसाद, सोनू कुमार, सुनील कुमार, चंम्पा कुअर सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि यदि समय रहते घटिया निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो सड़क कुछ ही महीनों में जर्जर हो जाएगी। ग्रामीणों ने संवेदक और संबंधित जेई (कनिय अभियंता) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कराने की अपील की है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर आकर जांच नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जेई राजीव कुमार ने बताया कि कल जांच में गए हुए थे लेकिन ऐसा कोई बात नहीं हैं। एसडीओ आए हुए हैं जांच करने के बाद ऐसा होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/LVZq3O7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply