हरियाणा के गुरुग्राम में स्पोर्ट्स एकेडमी संचालक को रेप के झूठे केस में फंसाने वाली एयर इंडिया की पूर्व केबिन क्रू युवती ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि एयर इंडिया से नौकरी छूटने के बाद उसे पैसों की तंगी आ गई थी। लग्जरी लाइफ स्टाइल में रहने की आदत और जरूरतें पूरी करने के लिए पैसे चाहिए थे। इसी वजह से उसने जेल में बंद अपने लिव-इन पार्टनर अभिषेक के दोस्त जितेंद्र उर्फ बिट्टू के कहने पर झूठा रेप केस दर्जा कराने की सोची। जिस एकेडमी संचालक पर रेप का आरोप लगाया, उसकी पत्नी ने बिट्टू के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा रखा है। बिट्टू को बदला चाहिए था और युवती को पैसे। तय हुआ कि ब्लैकमेल करने से जो पैसे मिलेंगे, उसे युवती रखेगी। पुलिस के मुताबिक, यह युवती अभिषेक नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थी। अभिषेक ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने उसके खिलाफ सेक्टर-14 में रेप की FIR दर्ज करवा दी। जेल में रहते हुए अभिषेक ने शादी करने की हामी भर ली तो वह फिर से उससे मिलने जाने लगी। वह अभिषेक पर भी पैसे देने का दबाव बना रही थी। रेप की FIR कराने वाली युवती की कहानी… पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
युवती ने 11 दिसंबर 2025 को DLF फेज-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा कि उसने ऑनलाइन नौकरी के अप्लाई किया था। इंटरव्यू के बहाने 15 नवंबर को सोहना के एक शख्स ने उसे MG रोड मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। वह उसे कार में बिठाकर MGF मेट्रोपोलिटन मॉल ले गया। कार को अजय नाम का युवक चला रहा था। कुछ मिनट बाद उसे वापस मेट्रो स्टेशन की तरफ लेकर निकले। इसी बीच चलती कार में उसके साथ रेप किया गया। पुलिस ने जांच की तो खुली पोल
DLF-2 थाना SHO मनोज ने बताया कि पुलिस जांच में CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों से पूरी कहानी झूठी साबित हुई। क्योंकि जिस इलाके में रेप होना बताया गया, वह पूरा इलाका CCTV सर्विलांस पर है। बताई गई तारीख को वह आरोपी के साथ दिखाई नहीं दी। 14 दिसंबर को युवती को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी बात बता दी। पुलिस अब महिला के पुराने रिकॉर्ड की भी छानबीन कर रही है। 3 पॉइंट में समझिए रेप की उलझी हुई कहानी…
https://ift.tt/LfbcgxZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply