महाठग रवींद्र नाथ सोनी की 1500 करोड़ों की ठगी के खुलासे के बाद से ही ईडी कानपुर पुलिस के संपर्क में है। पुलिस ने भी ईडी को मामला ट्रांसफर करने की तैयारी पूरी कर ली है। ईडी का पत्र आते ही पूरा प्रकरण भेज दिया जाएगा। सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही ईडी के अधिकारी भी कानपुर आ सकते हैं। साथ ही एसआईटी मामले में अब गुरनीत कौर, विभाष, सूरज जुमानी व शाश्वत सिंह समेत 6 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। इस मामले में पूर्व में अभिनेता सोनू सूद और खली को नोटिस गया था। सोनू सूद की ओर से जवाब आ चुका है जबकि खली के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। वहीं रवींद्र की जमानत पर अर्जी पर बुधवार को सुनवाई 23 दिसंबर तक के लिए टल गई। पुलिस ने PCR (पुलिस कस्टडी रिमांड) के दौरान मिले साक्ष्यों की समीक्षा और जांच पूरी करने के लिए और वक्त मांगा। जिसके बाद अपर सत्र न्यायाधीश ने 23 दिसंबर तक का समय दिया है। रवींद्र को देहरादून लेकर गई थी पुलिस दिल्ली के मालवीय नगर निवासी महाठग रवींद्र नाथ सोनी के एक हजार लोगों से करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी का मामला चर्चा में है। कोतवाली थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस ने उसे देहरादून से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे जेल भेजा तो उसकी करोड़ाें की ठगी सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उसे देहरादून गई थी। यहां पुलिस को बड़ी संख्या में मोबाइल, कई अकाउंट की चेकबुक, विदेशी खातों की जानकारी, एटीएम और क्रेडिट कार्ड मिले थे। बुधवार को रवींद्र की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई तो पुलिस की ओर से और समय दिए जाने की मांग की गई। पुलिस की ओर से अभियोजन अधिकारी ने तर्क दिया कि पीसीआर के दौरान जो साक्ष्य मिले हैं, उनकी जांच में अभी वक्त लग रहा है। ऐसे में उन्हें और समय दिया जाना चाहिए। यह बेहद गंभीर प्रकरण है, जिसमें सैकड़ों लोगों से ठगी की गई है। पुलिस की ओर से कहा गया कि 10 देशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों और अन्य विदेशियों से भी करोड़ों की ठगी हुई है। ऐसे में विस्तृत जांच में वक्त लगेगा। वहीं वादी के अधिवक्ता करीम अहमद सिद्दीकी ने भी जमानत के विरोध में काउंटर दाखिल करने का समय मांगा। इस पर न्यायालय ने तारीख दे दी। आरोपी महाठग रवींद्र सोनी की ओर से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कोर्ट पहुंचे थे। शाश्वत का भाई पुलिस कमिश्नर से मिला पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बुधवार को शाश्वत सिंह का भाई मिलने पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई शाश्वत से रवींद्र नाथ सोनी ने 3.50 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। वह रवींद्र की कंपनी में कर्मचारी था। रवींद्र के कहने पर उसने 3.50 करोड़ रुपये बैंक से लोन लिया और कंपनी में लगा दिया। पुलिस के मुताबिक शाश्वत को अपना पक्ष रखने के लिए कानपुर आने को कहा गया है। वह दस्तावेज देगा तो जांच की जाएगी। बहरहाल शाश्वत भी आरोपी है।
https://ift.tt/NUqndIs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply