मधेपुरा | राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के समग्र विकास के लिए समर्पित है और युवाओं को स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इसी को ध्यान में रखकर बीएनएमयू में एनएसएस के सहयोग से विवेकानंद वाटिका का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर के प्रस्ताव पर कुलपति प्रो. बीएस झा ने एनएसएस कार्यालय भवन और शिक्षाशास्त्र विभाग के बीच सड़क किनारे खाली पड़े भूखंड पर विवेकानंद वाटिका का निर्माण किया जाएगा। डॉ. शेखर ने बताया कि इस वाटिका को एक प्रेरणा-स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से स्वस्थ्य रक्षक औषधीय पौधे लगाए जाएंगे और इसके चारों ओर मानसिक शक्तियां प्रदान करने वाली विवेकानंद की सूक्तियां अंकित की जाएंगी। डॉ. शेखर ने बताया कि सर्वप्रथम परिसंपदा पदाधिकारी के सहयोग से विवेकानंद वाटिका के निर्माण हेतु स्थल का सीमांकन किया जाएगा। तदुपरांत स्वामी विवेकानंद की जयंती सह युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी, 2026 को विधिवत इसका निर्माण-कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
https://ift.tt/cuqjZmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply