गोपालगंज| जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुचायकोट और नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 1110 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त एक कार और एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक प्रमुख मार्ग पर पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू की। इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। पूछताछ में चालक ने शराब तस्करी की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। वहीं दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
https://ift.tt/cuqjZmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply