उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों और गैस सिलेंडर से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बीती रात हुई और पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमलावरों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। यह वारदात गंगाघाट क्षेत्र में एक शराब ठेके के बाहर हुई। जानकारी के अनुसार, युवक किसी काम से वहां से गुजर रहा था, तभी पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उससे विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब युवक जमीन पर गिर पड़ा, तब भी हमलावर उसे पीटते रहे। आरोप है कि एक महिला ने भरे गैस सिलेंडर से भी युवक पर वार किया, जिससे उसकी चोटें और गंभीर हो गईं। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर युवक को हमलावरों से बचाया। घटना की सूचना मिलने पर गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/ZvhDwsA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply