वैशाली के सराय थाना परिसर में शहीद सिपाही अमिता बच्चन की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर बिहार के पुलिस महानिदेशक आईपीएस विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतिमा अनावरण के दौरान पूरे परिसर में भावुक माहौल देखने को मिला। 23 अक्टूबर 2023 को दीवा गश्ती के दौरान हुए थे शहीद सिपाही अमिता बच्चन 23 अक्टूबर 2023 को दीवा गश्ती ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। वे सराय बाजार के पास वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध अपराधियों को उन्होंने रोकने का इशारा किया, लेकिन अपराधी बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। एक अपराधी को पकड़ा, दूसरे ने मारी गोली ड्यूटी के प्रति साहस दिखाते ए अमिता बच्चन ने पिस्टल के साथ एक अपराधी को पकड़कर पुलिस अधिकारी के हवाले कर दिया। वहीं, दूसरे अपराधी को पकड़ने के प्रयास में वह आगे बढ़े। इसी दौरान भाग रहे अपराधी ने धोखे से कमर से पिहुस्टल निकालकर अमिता बच्चन पर फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल अमिता बच्चन को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने वीरगति प्राप्त की। शहादत को अमर करने के लिए स्थापित की गई प्रतिमा शहीद अमिता बच्चन की वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखने के उद्देश्य से सराय थाना परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस पब्लिक मंच, सराय की ओर से किया गया। शहीद के परिवार को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में शहीद अमिता बच्चन की पत्नी सहित पूरे परिवार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर डीजीपी विनय कुमार ने शहीद के परिजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके बलिदान को नमन किया। कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद प्रतिमा अनावरण समारोह में तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के पुलिस उप-महानिरीक्षक आईपीएस जयंत कांत, वैशाली के पुलिस अधीक्षक आईपीएस ललित मोहन शर्मा, हाजीपुर सदर सीडीपीओ सुबोध कुमार सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सराय थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार, भगवानपुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी समेत जिले के कई पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुंगेर के रहने वाले थे शहीद अमिता बच्चन शहीद सिपाही अमिता बच्चन मुंगेर जिले के श्यामपुर के निवासी थे और वैशाली जिले के सराय थाना में तैनात थे। उनकी शहादत ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
https://ift.tt/dkxjb9f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply