लखनऊ के इंदिरानगर में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में 6 साल के बेटे की मौके पर ही जान चली गई थी। पिता 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बाराबंकी के देवा के रहने वाले सलीम अपने 6 वर्षीय बेटे हमजा और दो अन्य साथियों के साथ बाइक से लखनऊ आए थे। सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। दोपहर करीब 1:30 बजे बजरंग चौराहे के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर से बच्चा दूर जा गिरा हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर बैठा मासूम हमजा उछलकर काफी दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हेलमेट पहने होने के बावजूद सलीम के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाइक पर पीछे बैठे एक अन्य युवक को हल्की चोटें आई थीं। ट्रैक्टर छोड़कर फरार हुआ चालक हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक टक्कर के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही इंदिरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस बोली- शिकायत पर होगी कार्रवाई इंदिरानगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शादी की खुशियों से लौट रहा परिवार कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। पहले बेटे की मौत और अब पिता के जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/IXp2kTw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply