गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र अंतर्गत उसवा बाबू स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में मिड-डे मील को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते ‘अखाड़े’ में बदल गया। रसोइया और स्कूल की प्रिंसिपल के बीच जमकर मारपीट हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को फिल्ड में पटक कर मारती नजर आईं। पीछे कोई महिला ‘भैया छुड़ाइए-भैया छुड़ाइए’ चिल्ला रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस घटना को बेहद ही निंदनीय बताया है। कई बच्चों ने नहीं खाया खाना
मामला मंगलवार बताया जा रहा है। विद्यालय में बच्चों के लिए बने मिड-डे मील में कीड़े पाए जाने का आरोप लगा। भोजन देखकर कई बच्चों ने खाना लेने से इनकार कर दिया। जब प्रिंसिपल रीता आर्या ने रसोइया से इस बारे में पूछा तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। घटना के दौरान बच्चे और अन्य शिक्षक भी वहां मौजूद थे। चार्ज से हटाने के लिए हो रही साजिश-आरोप
प्रिंसिपल रीता आर्या का आरोप है कि उन्हें जबरन चार्ज से हटाने के लिए साजिश रची जा रही है। उनका कहना है कि रसोइया गुंजा देवी जानबूझकर खराब चावल से भोजन बनाती है और मना करने पर स्टाफ को भड़काती है। ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाती
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रसोइया उन पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाती है और विद्यालय छोड़कर धर्म प्रचार में चली जाती है। प्रधानाध्यापिका के अनुसार, जातिगत षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ मारपीट कर वीडियो बनवाया गया ताकि उन्हें हटाया जा सके। असिस्टेंट टीचर ने प्रिंसिपल पर तानाशाही रवैया अपनाने लगाया आरोप
वहीं असिस्टेंट टीचर श्रद्धा शुक्ला ने प्रिंसिपल पर तानाशाही रवैया अपनाने और स्टाफ को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आए दिन विद्यालय में विवाद होता रहता है,श्रद्धा शुक्ला के अनुसार, भोजन में कीड़े मिलने को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। सूत्रों के मुताबिक, विद्यालय में जिम्मेदारियों को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी और मिड-डे मील में कीड़े मिलने की घटना ने आग में घी डालने का काम किया। शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक
इस पूरे मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी सावन दुबे ने घटना को बेहद निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं। रसोइया और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। कई बार समझाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिससे विद्यालय का माहौल लगातार खराब हो रहा है।
https://ift.tt/uRH9XBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply