उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अफसरों को ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का फरमान जारी होते ही देर रात मेरठ पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई। यातायात पुलिस की तरफ से कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनकी आपात स्थिति में मदद ली जा सकती है। ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही कोहरे का कहर भी शुरु हो गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर कई हादसे हुए हैं, जिनमें काफी लोगों की जान भी जा चुकी है। मेरठ से जुड़ने वाले हाईवे पर ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर अभी से इंतजाम किए जा रहे हैं। बुधवार देर रात यातायात पुलिस ने रिस्पांस व्हीकल और आपातकालीन सेवाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जारी किए। काशी टोल प्लाजा के लिए यह नंबर काशी टोल प्लाजा के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9105558900, आरपीवी नंबर व्हीकल 9105558901, एंबुलेंस नंबर 9105558902 और रिकवरी वैन के लिए 9105558904 नंबर जारी किए गए हैं। NH-58 के लिए यह बनाई व्यवस्था – NH-58 यानि मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जो परतापुर जनपद मेरठ से रामपुर तिराहा जनपद मुजफ्फरनगर तक है, के लिए आपात एंबुलेंस नंबर UP-15FT-7354 सिवाया टोल प्लाजा पर तैनात रहेगी, जिसका मोबाइल नंबर 7500130005 है।
– इसी रूट पर पेट्रोल व्हीकल संख्या UP-15ET-8818 मेरठ के परतापुर से भंगेला के बीच तैनात है। इसका मोबाइल नंबर 750130003 है।
– क्रेन संख्या UP-15FT-1072 सिवाया फ्री प्लाजा पर उपलब्ध है। इसका मोबाइल नंबर 7500130002 है।
– टोल हेल्प लाइन नंबर 9756880808 जारी किया गया है। NH-119 के लिए यह बनाई व्यवस्था NH -119 यानि मेरठ–नजीबाबाद मार्ग पर, जो गंगानगर जनपद मेरठ से बेहसूमा जनपद मेरठ तथा बिजनौर से नजीबाबाद जनपद बिजनौर तक है। यहां के लिए एम्बुलेंस नंबर UP-15JT-3215 छोटा मवाना फ्री प्लाजा पर तैनात है, जिसका संपर्क नंबर 6398317658 है।
– रूट पेट्रोल व्हीकल संख्या UP-15JT- 2807 गंगानगर से बेहसूमा के बीच तैनात है, जिसका मोबाइल नंबर 6395904685 है।
– इसी रूट के लिए क्रेन नंबर UP-15JT- 3184 चोला मवाना फ्री प्लाजा पर उपलब्ध है, जिसका संपर्क नंबर 6398353568 है। NH-235 के लिए यह बनाई व्यवस्था NH-235 यानि मेरठ–बुलंदशहर मार्ग पर, जो शकरपुर जनपद मेरठ से भूर चौराहा जनपद बुलंदशहर तक है।
– इसके लिए एम्बुलेंस नंबर UP-32NN-6750 काली मेरठ तैनात है, जिसका मोबाइल नंबर 6397375214 है।
– रूट पेट्रोल व्हीकल नंबर UP- 32JN-4437 शकरपुर मेरठ से टाटरपुर जनपद हापुड़ तक तैनात है, जिसका मोबाइल नंबर 8126018517 है।
– क्रेन नंबर UP-37T- 5473 कैली मेरठ पर उपलब्ध है, जिसका संपर्क नंबर 6398000349 है। SSP ने वाहन चालकों से की अपील : SSP डॉ. विपिन ताडा ने जनसामान्य से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। रफ़्तार में वाहन बिलकुल ना चलाएं। किसी भी आपात स्थिति में उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल संपर्क कर सहायता प्राप्त करें।
https://ift.tt/9XUuLlb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply