शेखपुरा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत शेखपुरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुम हुए 22 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को बुधवार को सौंप दिया। जिला पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सभी मोबाइल उनके मालिकों को वापस किए। एसपी कार्यालय परिसर में हुआ कार्यक्रम मोबाइल लौटाए जाने को लेकर एसपी कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। करीब 3.68 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल बरामद पुलिस के अनुसार बरामद किए गए 22 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार रुपये है। एसपी ने बताया कि ये मोबाइल अलग-अलग स्थानों पर गुम हो गए थे, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने संबंधित थानों में दर्ज कराई थी। पुलिस और डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की संयुक्त टीम ने तकनीकी सहायता से मोबाइल की तलाश शुरू की। कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास के बाद सभी मोबाइल सफलतापूर्वक बरामद किए गए और उनके असली धारकों तक पहुंचाए गए। मोबाइल पाने वालों में 22 लोग शामिल मोबाइल प्राप्त करने वालों में सुमन सौरभ, निवास कुमार, नितीश कुमार, सुमन कुमारी, ऐश्वर्या गुप्ता, जयदेव आर्य, मुकेश कुमार, शुभम कुमार, सुधीर कुमार, रंजन, कन्हैया कुमार, उपेंद्र कुमार, पिंकी देवी सहित कुल 22 लोग शामिल हैं। चार महीने में 100 मोबाइल बरामद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार महीनों में अब तक करीब 100 गुम मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। पुलिस की आम लोगों से अपील शेखपुरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए, तो वे तुरंत अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। समय पर सूचना मिलने से पुलिस तकनीकी माध्यमों से मोबाइल बरामद करने में तेजी से कार्रवाई कर सकती है।
https://ift.tt/G10Jwdu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply