सहारनपुर में दयावती हॉस्पिटल ने ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के संकल्प को आत्मसात करते हुए निर्धन, गरीब और बेसहारा लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजीव मिगलानी के नेतृत्व में लगभग 115 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और दयावती हॉस्पिटल के इस सेवा भाव की सराहना की। डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि दयावती हॉस्पिटल पिछले 15 वर्षों से लगातार सर्दी के मौसम में धर्म और जाति से ऊपर उठकर गरीब, निर्धन और असहाय लोगों को कंबल वितरित करता आ रहा है। उन्होंने समाज की सभी सामाजिक संस्थाओं और सक्षम वर्ग से अपील की कि वे भी मानवता के इस कार्य में आगे आएं, क्योंकि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। इस दौरान डॉ. मिगलानी ने सर्दियों में स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे से 10 बजे के बीच सर्दियों में शरीर में केटीकोलामाइन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे हृदय की नसों में ब्लॉकेज की संभावना बढ़ जाती है।इसके कारण ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट और बीपी अचानक बढ़ सकते हैं, जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने विशेष रूप से हार्ट और बीपी के मरीजों को सलाह दी कि वे अपनी जेब में डिस्प्रिन और सोलबिट्रेड टैबलेट अवश्य रखें।डॉ. मिगलानी ने कहा कि यह एक रुपये की गोली कई बार लोगों की जान बचाने में सबसे ज्यादा कारगर साबित होती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को छाती के बीचों-बीच दर्द हो और वह दर्द दोनों बाजुओं की ओर जाए,तो तुरंत आधी डिस्प्रिन और 5 एमजी की सोलबिट्रेड टैबलेट को जीभ के नीचे रखनी चाहिए और बिना देर किए चिकित्सकीय सहायता लेनी चाहिए।उन्होंने जंक फूड से परहेज करने और अधिक से अधिक हरी सब्जियों व ताजे फलों के सेवन की सलाह दी। साथ ही,सर्दियों में रोजाना 15 से 20 मिनट धूप में बैठने से विटामिन-डी की कमी दूर होती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में दयावती हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. नैना मिगनानी, चिकित्सक,स्टाफ और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
https://ift.tt/dc9wqOh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply