जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया। दरभंगा और सारण की टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दरभंगा टीम के खिलाड़ी राजा बाबू खेल के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। मैच के दौरान लगी जोरदार चोट प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुकाबले के दौरान अचानक राजा बाबू को जोरदार चोट लग गई, जिससे वह मैदान पर गिर पड़े। खिलाड़ी के गिरते ही मैदान में हड़कंप मच गया और खेल को तुरंत रोक दिया गया। प्राथमिक इलाज, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल घटना के बाद आयोजन समिति और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और घायल खिलाड़ी को प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि, इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। मैदान में एम्बुलेंस तो मौजूद थी, लेकिन उसका ड्राइवर मौके पर नहीं था, जिससे कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। चालक के पहुंचने के बाद अस्पताल भेजा गया खिलाड़ी कुछ देर बाद सूचना मिलने पर एम्बुलेंस चालक दौड़ते हुए मैदान पर पहुंचा। इसके बाद घायल खिलाड़ी राजा बाबू को जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार खिलाड़ी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। माइक से चेतावनी, सुरक्षा में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त घटना के बाद माइक से घोषणा की गई कि यदि आगे से एम्बुलेंस और चालक दोनों मौके पर मौजूद नहीं रहे, तो प्रतियोगिता को रोक दिया जाएगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि रग्बी एक जोखिम भरा खेल है और खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। खिलाड़ियों और दर्शकों में चिंता, फिर शुरू हुआ खेल इस घटना से मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों में कुछ देर के लिए चिंता का माहौल बन गया। हालांकि, स्थिति सामान्य होने के बाद प्रतियोगिता को फिर शुरू कर दिया गया। 19 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता उल्लेखनीय है कि राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता जमुई के कृष्णा सिंह स्टेडियम में 16 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 19 दिसंबर तक चलेगी।
https://ift.tt/4Kf5Ytu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply