मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर में छापेमारी के दौरान लगभग 1200 लीटर स्पिरिट जब्त की गई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पटना मद्य निषेध इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पिरिट की एक बड़ी खेप मुजफ्फरपुर पहुंचाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर साहेबगंज पुलिस के साथ मिलकर नवलपुर इलाके में घेराबंदी की गई। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया, जिसमें गैलन में भरकर रखी गई स्पिरिट बरामद हुई। जहरीली शराब बनाने के उद्देश्य से मंगवाई गई थी खेप पुलिस ने मौके से सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी दिनेश कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह स्पिरिट नकली और जहरीली शराब बनाने के उद्देश्य से मंगवाई गई थी। किसे डिलीवर किया जाना था खेप, पड़ताल जारी साहेबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अब इस खेप के ‘बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज’ की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि स्पिरिट कहां से लाई गई थी और मुजफ्फरपुर में इसे किसे डिलीवर किया जाना था। इस कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस का दावा है कि इस जब्ती से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब को बाजार में खपाने की योजना विफल हो गई है।
https://ift.tt/8HclUuE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply