खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित धुतौली निवासी रक्तवीर सुमन चौरसिया को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने बुधवार, 17 दिसंबर को पत्र जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। जानकारी के अनुसार, सुमन चौरसिया ने 09 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर लोजपा (आर) का दामन थामा था। पार्टी में शामिल होने के कुछ ही दिनों के भीतर उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। पार्टी ने उन्हें संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से यह जिम्मेदारी दी है। इस अवसर पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य, लोजपा नेता पवन जायसवाल, छोटू पोद्दार, चौथम प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत कुमार, मोहन सिंह और डॉ. रामरिझन कुमार सहित कई अन्य नेताओं ने सुमन चौरसिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि वे पार्टी को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
https://ift.tt/pIXojVt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply