पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकड़ियापुर में मध् निषेध विभाग ने बुधवार को एक झोपड़ी से एक लाख रुपये से अधिक की विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक युवक करण कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जो नालंदा का रहने वाला है। उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार महतो ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि जकड़ियापुर स्थित एक झोपड़ी में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की खरीद-बिक्री का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही मध् निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की। गिरफ्तार युवक से पुलिस कर रही पूछताछ छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भाग रहे करण कुमार को खदेड़कर पकड़ लिया। उसके पास से विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब की कुल 156 बोतलें जब्त की गईं। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार युवक करण कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस शराब तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, शराब कहां से मंगाई जाती थी और किन जगहों पर इसकी सप्लाई की जाती थी। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद करण कुमार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी।
https://ift.tt/QsYOqmf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply