DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संग्रामपुर के स्कूल में मिशन अभया कार्यक्रम:थाना प्रभारी बोले- निडर बनें, मनचलो का डटकर सामना करें; पुलिस आपके साथ है

मोतिहारी पुलिस द्वारा महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘मिशन अभया’ के तहत बुधवार को संग्रामपुर प्रखंड के दमड़ी असरफी +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संग्रामपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं से सीधा संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि समाज में सुरक्षित महसूस करने के लिए निडर होना आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को किसी भी असामाजिक तत्व या मनचलों से डरने के बजाय उनका डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन हर कदम पर महिलाओं के साथ खड़ा है और किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। संवाद के दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में डायल 112 की टीम कुछ ही मिनटों में मदद के लिए पहुंची है। विश्वास बहाली के लिए उन्होंने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और थाने का सरकारी नंबर भी छात्राओं के साथ साझा किया। थाना प्रभारी ने जोर देकर कहा, “किसी भी समस्या या छेड़खानी की शिकायत के लिए बिना किसी झिझक के कभी भी कॉल करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और पुलिस तुरंत आपकी मदद के लिए उपस्थित होगी।” इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य हरिनाथ प्रसाद सहित शिक्षक संतोष कुमार सिंह, रोहन पांडेय, मुकुल कुमार, स्वर्णलता, परवेज खान, सुष्मिता कुमारी, प्रमोद राम, शिखा कुमारी, इमरान और रंजन कुमार मौजूद रहे। वहीं, विद्यालय की छात्राओं में शिवानी, वंदना, शिल्पी, नंदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और वर्षा कुमारी सहित सैकड़ों बच्चियों ने इस संवाद में हिस्सा लिया। छात्राओं ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है।


https://ift.tt/rIcx4FR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *