विधायक खेल प्रतियोगिता के तहत 20 व 21 दिसम्बर को डाभासेमर स्टेडियम में विभिन्न खेल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर स्तर पर महिला व पुरुष वर्गों में आयोजित होगी। आयोजन में वॉलीबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी एवं एथलेटिक्स (दौड़ सहित विभिन्न ट्रैक व फील्ड स्पर्धाएं) प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि जिले के उभरते खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रोत्साहन नीति से देश-प्रदेश में खेल संस्कृति को नया आयाम मिला विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खेल प्रोत्साहन नीति से देश-प्रदेश में खेल संस्कृति को नया आयाम मिला है। विधायक खेल प्रतियोगिता उसी सोच का स्थानीय स्तर पर विस्तार है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से अब तक लगभग एक हजार खिलाड़ी आवेदन कर चुके हैं। जो खिलाड़ी किसी कारण वश ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे आयोजन स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे, ताकि कोई भी इच्छुक खिलाड़ी अवसर से वंचित न रहे। विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है । कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण, अनुशासनपूर्ण व्यवस्था और उत्साह वर्धक माहौल मिले, जिससे वे पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन कर सकें। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मसौधा रोशनी श्रीवास्तव व अभिषेक चौबे मौजूद रहे।
https://ift.tt/4lSZHuP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply