वंडरलैंड फूड्स, भारत के प्रीमियम नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स उद्योग की एक प्रमुख कंपनी, उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में एक ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करेगी। इस परियोजना में कंपनी लगभग 240 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्रस्तावित परियोजना के आंशिक वित्तपोषण के लिए आशा वेंचर्स फंड-I और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (यूनाइटेड किंगडम सरकार का उपक्रम) द्वारा कंपनी में 140 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता को सेक्टर 8D में परियोजना के लिए 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) प्रदान किया। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) शैलेंद्र भाटिया और राजेश कुमार भी उपस्थित थे। कंपनी को भूमि का कब्जा मिलने के 24 महीनों के भीतर इस परियोजना में उत्पादन शुरू होने की संभावना है। कंपनी के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता के अनुसार, यह परियोजना समाज के कमजोर वर्ग से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी। परियोजना के पूरी तरह से चालू होने पर इससे प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।
https://ift.tt/J5vA9g7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply