खगड़िया। पसराहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी पिस्टल और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई छोटी पसराहा के लक्ष्मीनिया इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि लक्ष्मीनिया गांव के आसपास कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों के साथ मौजूद हैं। इस सूचना के बाद तत्काल एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के लक्ष्मीनिया गांव पहुंचते ही संदिग्ध भागने लगे। थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई नरेंद्र सिंह, एसआई किशुन पंडित और एसआई शंभू सिंह ने पीछा कर चारों को मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के बमबम पासवान (पिता अर्जुन पासवान), पसराहा थाना क्षेत्र के अभिनंदन सिंह (पिता विजय सिंह), बेलदौर के मोहम्मद खतीब और बन्देहरा गांव के मोनू कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्टल और तीन अपाचे मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस को आशंका है कि इन मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में किया जाता रहा होगा। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को पसराहा थाना लाकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा, ताकि इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
https://ift.tt/tADlKYa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply