घाटमपुर में मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (#SIR) के अंतर्गत बुधवार को घाटमपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती सरोज कुरील ने क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम भदावरा के बूथ संख्या 310 एवं ग्राम चांदपुर के बूथ संख्या 313 पर पहुंचकर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ मिलकर मतदाता सूची से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन से जुड़े सभी फॉर्म समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से भरवाए जाएं, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न रह जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं नागरिकों से संवाद कर अभियान की जानकारी दी और उन्हें मतदाता सूची में सुधार के लिए प्रेरित किया।भ्रमण के दौरान विधायक सरोज कुरील ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील की कि यदि उनके नाम, उम्र, पता या अन्य विवरण में कोई गलती हो अथवा नाम छूट गया हो, तो वे समय रहते अपने संबंधित बूथ के BLO से संपर्क कर आवश्यक सुधार अवश्य कराएं। विधायक ने यह भी कहा कि अधिक से अधिक नागरिक इस अभियान में भागीदारी करें, ताकि आगामी चुनावों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने BLO एवं संबंधित कर्मचारियों की सराहना करते हुए अभियान को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
https://ift.tt/NbsQmxf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply