शेखपुरा जिले के अरियरी पुलिस ने थाना कांड संख्या 149/25 के तहत दर्ज अपहरण के एक मामले में अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद, पुलिस ने किशोरी की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके उपरांत, बुधवार शाम करीब 5 बजे किशोरी को माननीय न्यायालय में अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया। संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर नाबालिग को किया बरामद पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की सूचना मिलते ही अरियरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। टीम ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप किशोरी को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। अरियरी थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, ताकि घटना की वास्तविक स्थिति सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने दोहराया कि किशोरियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाती है।
https://ift.tt/K674cPS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply