बागपत में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम कर दिया। अधिकारियों की अनुपस्थिति और मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने यह कदम उठाया। इस जाम के कारण हजारों वाहन घंटों फंसे रहे, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हुई। इसी दौरान एक गंभीर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रही। मरीज के परिजन लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रही थी। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिवक्ताओं से बातचीत कर उनका ज्ञापन लिया। इसके बाद प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जाम खुलवाया गया और एंबुलेंस को तुरंत रास्ता दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम के कारण आपातकालीन सेवाओं में गंभीर बाधा आई। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे जाम में एंबुलेंस का फंसना मरीज के जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचने और बेहतर समन्वय बनाने की बात कही है। अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा, लेकिन इस दौरान आम लोगों और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस के जाम में फंसने की घटना ने हाईवे पर यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/fvmDzl6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply